सूरत : म्यूजिकल गेम शो "फैमिली फ्यूज़न" का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में 32 टीमों में से 8 टीमों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया था
On
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव में शुक्रवार को म्यूजिकल कार्यक्रम "फैमिली फ्यूज़न" का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया। रात्रि आठ बजे से आयोजित कार्यक्रम में 32 टीमों में से 8 टीमों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया था। आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे अंताक्षरी, म्यूज़िकल शो एवं सिंगिंग आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में होस्ट शैंकी और लाइव म्यूज़िकल बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रत्येक टीम ने अपनी म्यूज़िकल स्किल्स और बॉलीवुड नॉलेज का प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवा शाखा की जयंती पोद्दार, शुभम, दीपक, प्रियांशी, आयशा, ख़ुशी एवं महिला शाखा की दीपाली, सुनीता, संजू सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।
Tags: Surat