अहमदाबाद : मुख्यमंत्री ने किया नवनिर्मित खादी भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने की खादी कपड़ों की खरीदारी

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री ने किया नवनिर्मित खादी भवन का उद्घाटन

अहमदाबाद, 28 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद में इनकम टैक्स चौराहे के पास स्थित सौराष्ट्र रचनात्मक समिति राजकोट के संचालित खादी भवन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्मयंत्री ने नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को खादी अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नवनिर्मित खादी भवन से खरीदी भी की।

उल्लेखनीय है कि यह खादी भवन अपनी स्थापना के 59 वर्ष पूर्ण कर 60वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस खादी भवन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 6 मार्च, 1965 को किया था। यह खादी भवन काफी पुराना होने के इसके नवीनीकरण की आवश्यकता थी, इसलिए इस भवन का वर्तमान जरूरतों के अनुसार पुनर्निर्माण किया गया है।

उद्घाटन अवसर पर अहमदाबाद की प्रतिभा जैन, एलिसब्रिज के विधायक अमित शाह, सौराष्ट्र रचनात्मक समिति राजकोट के मंत्री पराग त्रिवेदी, अध्यक्ष हिम्मतभाई गोडा और उपाध्यक्ष वल्लभभाई लखाणी आदि मौजूद रहे।