सूरत : अग्रसेन जयंती महोत्सव में "सॉल्व द मिस्ट्री" ट्रेजर हंट का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में 160 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया
On
अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव में गुरुवार को "सॉल्व द मिस्ट्री" ट्रेजर हंट का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में किया गया।
महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि दोपहर 3 बजे से आयोजित ट्रेजर हंट प्रतियोगिता गांव और जंगल की थीम पर आयोजित की गई। जिसमें 160 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के लिए अग्रसेन भवन के अंदर ही हर अलग-अलग स्थान पर क्लूज रखे गए थे और प्रतियोगी को वो क्लूज हल करके टास्क पूरा करना था।
इस मौके पर महिला शाखा की रुचिका रुंगटा, सरोज अग्रवाल, प्रीति गोयल, सुषमा दारूका, आरती मित्तल, अलका अग्रवाल, राखी सिंगल, सरिता अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।
Tags: Surat