सूरत : रियायती पैकेज में तीसरा ब्लड कैंप एवं हृदय चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर सेवा कार्यक्रम
अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर भगवान अग्रसेनजी की जयंती के उपलक्ष्य में पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत तीसरा ब्लड चेकअप के रियायती पैकेज में अप्रत्याक्षित कतार लगी।
हेल्थ सेंटर के पर्यवेक्षक विनोद चिड़ावावाला अरविंद गाड़िया ने बताया कि प्रातः 8 बजे से ब्लड चेकअप की शुरुआत की गई, जिसमें 142 लाभार्थियों ने लाभ लिया। इसके साथ ही शनिवार को हृदय चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया गया।
ह्रदय चिकित्सा कैंप में डॉ. राकेश सालुखे एवं उनकी टीम के द्वारा 57 लाभार्थियों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया। परामर्श के दौरान आवश्यकता के अनुसार रियायती दर पर 2 डी इको एवं ई सीजी की सुविधा भी रखी गई। शनिवार को हड्डी रोग चिकिसा कैंप में डॉ. आदेश शाह द्वारा 32 लाभार्थियों ने चिकित्सा परामर्श लिया। इस बार जयंती महोत्सव के सभी कैम्प के सहयोगी मालीराम सुभाषचंद्र गोयल हैं।
शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष राम प्रसाद अग्रवाल एवं चैयरमैन श्रवण अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेनजी को दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप सुरेखा, प्रकाश बेरीवाल, विमल झाझडिया, गौरीशंकर अग्रवाल, सुशील मोदी, पवन गुप्ता, सुनील चिरानिया सहित अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।