सूरत में दिनदहाड़े 5 करोड़ की लूट, व्यापारी को लगाया धोखे का चारा
इनोवा कार में आए चार बदमाशों ने उड़ाए करोड़ों, पुलिस जांच में जुटी
सूरत: सूरत के रांदेर इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की नकदी लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, व्यापारी ने जमीन बेचकर मिले पैसों को सफेद करने के लिए एक अजनबी से संपर्क किया था। इसी दौरान आरोपी ने व्यापारी को ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदलने का झांसा देकर उसके घर बुलाया और फिर चार साथियों के साथ मिलकर 5 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आरोपी एक सफेद इनोवा कार से आए थे और उन्होंने नकदी को आरटीजीएस के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर करने का वादा किया था। हालांकि, जैसे ही व्यापारी ने उन्हें नकदी दी, आरोपी कार सहित फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।