सूरत : मारवाड़ी युवा मंच सूरत जागृति शाखा ने मनाई बंगाली संस्कृति
नवरात्रि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने लिया हिस्सा
सूरत। मारवाड़ी युवा मंच सूरत जागृति शाखा ने नवरात्रि के पावन पर्व से पूर्व 20 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थी बंगाली संस्कृति। शाखा की सैकड़ों महिलाओं ने बंगाली परिधान में सज-धजकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
नियोन बैंक्विट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्षा नीलम गोयल और संस्थापक प्रेरणा भाऊवाला ने बताया कि शाखा का उद्देश्य सदस्यों के लिए इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करना है।
उन्होंने कहा, "हमारे देश में इतनी विविध संस्कृतियां हैं और हम इन सभी का सम्मान करते हैं। बंगाली संस्कृति को चुनने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम मनोरंजन के साथ-साथ अपनी भारतीय संस्कृति को भी जीवंत रखें।
इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा नीलम जी गोयल, शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षाएं, सचिव सलोनी जी चूरीवाल, मनीषा जी कनोडिया और सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।