सूरत : भारत गौरव से सम्मानित होकर सूरत पधारने पर रामरतन भूतड़ा का किया सम्मान
माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा साफा व दुपट्टा से सम्मान किया
On
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माहेश्वरी समाज जयपुर की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह व विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के ट्रस्टी सूरत के रामरतन भूतड़ा को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया!समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,और राजस्थान की उप- मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने भूतड़ा को सम्मानित किया।
श्री भूतड़ा का सूरत पधारने पर माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा साफा व दुपट्टा से सम्मान किया गया। इस अवसर पर फोस्टा डायरेक्टर जगदीश कोठारी,सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज,जिला सभा के प्रचार प्रसार मंत्री नारायण पेडीवाल,माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष पवन चांडक, करणीदान लाहोटी इत्यादि उपस्थित थे।
Tags: Surat