सूरत : जलझुलनी एकादशी पर गूंजे बाबा के जयकारे

बारिश में भीगते हुए भक्तों ने निकाली निशान यात्रा  

सूरत : जलझुलनी एकादशी पर गूंजे बाबा के जयकारे

  श्री श्याम सेवा परिवार स्टार गैलेक्सी द्वारा आषाढ़ मास की अति पुण्यदायिनी जलझुलनी एकादशी के अवसर पर श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्याम  निशान ध्वज शोभा यात्रा सुबह 7 बजे श्री ब्रहम्दत भारुका के आवास स्टार गैलेक्सी से निकाली गई। सुबह 7 बजे भक्तों द्वारा गणपति बप्पा के दरबार मे विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश, हारे का सहारा बाबा श्याम की पूजा अर्चना के बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई। ज्योत के पश्चात सभी भक्तों द्वारा गणपती बप्पा एवं बाबा श्याम की आरती करने के पश्चात  बाबा श्याम ,सालासर बालाजी   के भजनों से बाबा श्याम को रिझाते हुऐ भक्तों ने  बाबा की निशान यात्रा  निकाली। बारिश में भीगते हुए भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ निशान सूरत धाम श्री श्याम मंदिर में निशान ध्वज अर्पित किए गए। 

D14092024-04

 श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा में श्री श्याम सेवा परिवार के ब्रह्मदत भारूका,राजेश भारुका, शंकरलाल गोयल, सुमित बंसल, पवन पोद्दार, जुगल किशोर अग्रवाल ,रीतू भारुका, दिनेश भारुका, वंदना भारुका, नरेश जोगानी, ममता जोगानी, रक्षीत,राशी, ध्रुव दिव्य ,रवि जोगाणी, नेहा बन्सल, जनक पावा, मीनाक्षी सोमानी, संजय अग्रवाल, नीलम जोगणी, गिरधारी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, बुद्धि प्रकाश, अनुराधा पोद्दार, सुधा अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज भारुका, विकास भारूका, विजय भारूका, राजकुमार आदि श्याम भक्त उपस्थित रहे।

Tags: Surat