सूरत : पूज सूरत सिंधी पंचायत ने 259 होनहार छात्रों को किया सम्मानित

कक्षा 8 से कॉलेज स्तर तक के छात्रों को मिला पुरस्कार, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी मिली मदद

सूरत : पूज सूरत सिंधी पंचायत ने 259 होनहार छात्रों को किया सम्मानित

सूरत। पूज सूरत सिंधी पंचायत ने कल, 8 सितंबर को एक भव्य समारोह में वर्ष 2023-24 के होनहार छात्रों को सम्मानित किया। इस वर्ष, रिकॉर्ड 259 छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 8 से लेकर कॉलेज स्तर तक के छात्र शामिल हैं।

समारोह में एमबीबीएस, स्केटिंग और अन्य विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पंचायत हर साल ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके अलावा, पंचायत ऐसे मरीजों को भी चिकित्सा सहायता प्रदान करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

समारोह में सूरत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव गोपालानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति और दाता नेवन्दराम जी भागवानी ने भी छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में नानक राम जी अटलानी, मदन भाई ,राजा भाई, गोवर्धन भाई  छतानीं,  घनश्याम भाई खट्टर, पूर्व स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोपलाणी, समाज सेवक पवन हसीजा, रामनगर झूलेलाल मंदिर के श्याम भाई , लोक सेवा मंडल के अशोक लालवानी, निर्मल मोटवानी, विष्णु भाई सोनिया हीराबाई टीकमानी भारतीय सिंधु सभा के भगवानदास जी, लीला राम जी आहूजा, प्रताप  गोपलाणी एवं सिंधु सेवा समिति के प्रताप सिंह कमलानी, शंकर चावला, राम दासाणी, श्याम दासानी, भावन चावला एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का विशेष संचालन सिंधु सेवा समिति स्कूल में  घनश्याम खट्टर, विधि गोपलाणी और उनकी महिला टीम ने  किया। तरुणा वाधवाणी सिमीजगवानी ,और गीता सतवानी  भी खास उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित दाताओं का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। इन दाताओं द्वारा दिए गए दान से ही पंचायत समाज के विभिन्न कल्याणकारी कार्यों को संचालित करती है।

Tags: Surat