सूरत : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
बीते सप्ताह सोना 73600 से 74200 के बीच रहा, चांदी में 1500 प्रति किलो कमी दर्ज की गई
बीते महीने केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गये बजट में सोने और चांदी पर टैक्स में कटौती किये जाने के बाद सोना प्रति 10 ग्राम 70,000 से नीचे आ गया था, वहीं चांदी भी तकरीबन 82000 प्रति किलो तक पहुंच गई थी। हालांकि 15 अगस्त के बाद से ही सोने-चांदी के कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते सप्ताह सोने में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी में 1500 रुपए प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है। सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे मिडिल ईस्ट में युद्ध का प्रभाव तथा शेयर मार्केट में अस्थिरता माना जा रहा है। हालांकि पिछले सप्ताह 26 अगस्त से 1 सितंबर तक सोना रु.3.36 लाख प्रति 100 ग्राम से लेकर रु.7.42 लाख प्रति 100 ग्राम तक रहा।
राजरतन ज्वेलर्स के ऋषभभाई संघवी ने लोकतेज को बताया कि सोने की कीमत पिछले 26 अगस्त को 7.36 लाख प्रति 100 ग्राम रही। इसके बाद पूरे सप्ताह तक 7.36 से लेकर 7.42 लाख प्रति 100 ग्राम यानी 73600 से लेकर 74200 के बीच यानी कुल 1400 रुपए प्रति 10 ग्राम का उतार चढ़ाव रहा। जबकि रविवार 1 सितंबर को रु. 7.38 लाख प्रति 100 ग्राम यानी 73800 प्रति 10 ग्राम रेट दर्ज की गई। आगामी दिनों में भाव बढ़ने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री संघवी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रविवार को 2532 डॉलर प्रति 100 ग्राम ट्रेंड कर रहा था। यदि ऊपर बढ़ता है तो 2550 डॉलर प्रति 100 ग्राम को छू सकता है और डाउन होता है तो 2478 डॉलर प्रति 100 ग्राम हो सकता है। कुल मिलाकर 2478 से लेकर 2550 डॉलर प्रति 100 ग्राम के बीच सोने की ट्रेंड करने का अनुमान है।
बिसनदयाल ज्वैलर्स के दिलीपभाई टिबड़ेवाल ने लोकतेज बताया कि चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह तकरीबन 1500 रुपए की कमी दर्ज की गई है। रविवार 1 सितंबर को 86 हजार रुपए प्रति किलो था। चांदी की कीमतों के उतार-चढ़ाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को मार्केट खुलने के बाद आगामी एक सप्ताह की रेट का अनुमान लगाया जा सकता है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।