सूरत : फोस्टा में महत्वपूर्ण बैठक, सदस्यता अभियान और जल संरक्षण पर चर्चा
कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष/मंत्रीश्री की उपस्थिति में होगी बैठक
सूरत: फोस्टा ( फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एन्ड टेक्सटाइल एसोसिएशन) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक दिनांक 30 अगस्त, 2024, शुक्रवार को शाम 4:00 बजे, फोस्टा बोर्डरूम, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-1 में होगी। इस बैठक में कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष/मंत्रीश्री भी उपस्थित रहेंगे।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि फोस्टा का नया संविधान तैयार हो चुका है। इस संविधान में छोटे-बड़े सभी व्यापारियों और एजेंटों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। संविधान में उनके अधिकारों और व्यापारिक हितों को सुरक्षित रखने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।
कैलाश हाकिम ने आगे बताया कि इस नए संविधान के तहत फोस्टा एक सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा के लिए ही यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में सदस्यता अभियान के अलावा फोस्टा के मोबाइल ऐप और कपड़ा मार्केट में जल संरक्षण के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।