सूरत : देशभर में डिमांड बढ़ी, ट्रांसपोर्टिंग में विलेन बन रही बारिश
गुजरात के हाइवे पर पानी भर जाने से रुक-रुककर जा रही हैं ट्रकें : नीरज सिंह
पिछले कुछ दिनों से गुजरात सहित देश भर में हो रही बारिश के कारण जहां शहरों में निचले विस्तरों में जल जमाव हो गया है, वहीं हाईवे सहित मुख्य मार्गों पर भी पानी पर जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है। यही नहीं बल्कि गुजरात में हो रही तेज बारिश से अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर, जामनगर आदि प्रमुख शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यही कारण है कि अहमदाबाद सहित गुजरात से होकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाने वाले ट्रकों के पहिए भी थम सी गई है। तकरीबन चार महीने की मंदी के बाद कपड़ा मार्केट में तेजी का दौर होने से देश भर के मंडियों में कपड़ों की मांग बढ़ी है, जिससे सूरत के विविध ट्रांसपोर्टों के माध्यम से देशभर की मंडियों में कपड़े जाने लगे हैं। हालांकि हाल के दिनों में बारिश विलन बन रही है। बावजूद इसके डिस्पैचिंग एवं पैकिंग का काम चालू है। आगामी दिनों में देश भर में डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है।
सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन के कमेटी मेंबर एवं आरके ट्रांसपोर्ट के संचालक नीरज सिंह ने बताया कि हाल में खूब डिमांड है। इन दिनों गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण हाईवे पर पानी भर जाने से रुक-रुककर वाहन जा रहे हैं। कभी-कभी पानी नहीं उतरने पर ट्रकें के एक-दो दिन तक रुक जाती है, जबकि कभी-कभी पानी जल्दी उतर जाने से चार-छह घंटे में भी आवागमन शुरु हो जाता है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में हो रही तेज बारिश से लग्जरी बसें पूर्णतः बंद होने से उसमें जाने वाले पार्सल ट्रांसपोर्ट की ओर आ रहे हैं, जिससे हाल में मांग अधिक है और यह मांग आगामी दिनों में भी बने रहने के पूरे आसार हैं।