सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की सेवा-संवाद मीटिंग सम्पन्न

मीटिंग में महिधरपुरा-सलाबतपुरा थाने के पीआई मौजूद रहे, उन्होंने एसोसिएशन के व्यापारिक गतिविधयों को सराहा 

सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की सेवा-संवाद मीटिंग सम्पन्न

शनिवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की  मीटिंग हुई, जिसमें व्यापार संबंधित सप्लायरों ,आढ़तियों, एवं  एजेंट  की समस्याओं के निवारण के बारे में बातचीत हुई। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (एकेएएस) के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। मीटिंग के दौरान बतौर मुख्य अतिथि महिधरपुरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह एम चौहान एवं सलाबतपुरा थाने के पीआई कुलदीप सिंह जडेजा उपस्थित रहे। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (एकेएएस) के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल  एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को मोमेंटो तथा साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथियों ने आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (एकेएएस) के व्यापारिक गतिविधियों की सराहना करते कहा कि एसोसिएशन ने साल भर में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बहुत से अच्छे कदम उठाए। जिससे आज सूरत कपड़ा बाजार में काफी सुधार हुआ है और 60 साल पुरानी संस्था के कारण लोगों का विश्वास बढ़ा हैं। यह संस्था देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ी हुई है।  जिससे सेवा संवाद से तुरंत समस्या का हल हो जाता है। जिससे किसी सप्लायर,आढ़ती, और एजेंट को समस्या नहीं आती है। साथ ही दिन प्रतिदिन लोग जुड़ते जा रहे हैं और संस्था के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। 

Tags: Surat