सूरत : पुलिस आयुक्त ने विद्यार्थियों को दिया आवश्यक मार्गदर्शन

पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत ने वाव स्थित श्रीवशिष्ठ विद्यालय का दौरा किया

सूरत : पुलिस आयुक्त ने विद्यार्थियों को दिया आवश्यक मार्गदर्शन

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कामरेज तालुक के वाव में श्री वशिष्ठ विद्यालय का दौरा किया और स्कूल के छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

सूरत महानगर पालिका के नौ नियुक्त पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कामरेज तालुका वाव गांव में वशिष्ठ स्कूल का दौरा किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। उन्होंने स्कूल हॉल में मौजूद विद्यार्थियों को उदाहरण देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से अच्छे नतीजे हासिल किये जा सकते हैं।

B17072024-15

उन्होंने एपीजे कलाम का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास सिर्फ सरस्वती थी। धन के अभाव के बावजूद भी उन्होंने राष्ट्रसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने भविष्य में पुलिस अधिकारी बनने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।

उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी भी बताई। इस कार्यक्रम के मौके पर स्कूल के चेयरमैन रमणिकभाई डावरिया, डायरेक्टर विजयभाई डावरिया, सुनिता नंदवाणी, रविभाई डावरिया और स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद रहे।

Tags: Surat