सूरत : शहर में गड्ढों का साम्राज्य, विधायक कुमार कानानी ने जताई नाराजगी
बारिश के बाद बदहाल सड़कों से परेशान शहरवासी, विधायक ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मांगी युद्धस्तर पर मरम्मत
By Bhatu Patil
On
सूरत शहर इन दिनों गड्ढों के साम्राज्य में तब्दील हो गया है। बारिश के बाद सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊबड़-खाबड़ सड़कों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
वराछा विधानसभा के विधायक कुमार कानानी ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "शहरवासी गड्ढों वाली सड़कों पर यात्रा करने को मजबूर हैं। नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए किए गए दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल लगे होने के बावजूद, खराब सड़कों के कारण यातायात की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह स्थिति बेहद दुखद है।"
विधायक ने आगे कहा, "नगर निगम को चाहिए कि वह युद्धस्तर पर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करे। शहरवासियों को इस समस्या से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाई जाए।"
Tags: Surat