नई दिल्ली : जून महीने में खुदरा महंगाई दर उछलकर 5.08 फीसदी पर पहुंची
पिछले महीने मई में खुदरा महंगाई दर 4.75 फीसदी रही थी
महंगाई के र्मोचे पर झटका देने वाली खबर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जून में सालाना आधार पर उछलकर चार माह के उच्चतम स्तर 5.08 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने मई में खुदरा महंगाई दर 4.75 फीसदी रही थी। यह 12 महीने का निचला स्तर था।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जून में सब्जी, दालों और खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बताया कि जून में खुदरा महंगाई दर 5.08 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने मई में यह 4.75 फीसदी रही थी।
खाद्य महंगाई दर जून महीने में बढ़कर 9.36 फीसदी हो गई, जो मई में 8.69 फीसदी रही थी। जून में सब्जियों की महंगाई दर 29.32 फीसदी रही है, जो मई में 27.33 फीसदी रही थी। दालों की महंगाई दर जून में 16.07 फीसदी रही है, जो मई में 17.14 फीसदी रही थी। हालांकि, जून में दालों की महंगाई में मामूली कमी आई है। जून में फलों की महंगाई दर 7.1 फीसदी रही है, जो मई महीने में 6.68 फीसदी रही थी।
आंकड़ों के मुताबिक अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर भी 8.75 फीसदी रही है, जो मई में 8.69 फीसदी रही थी। चीनी की महंगाई दर 5.83 फीसदी रही, जो मई में 5.70 फीसदी रही थी। हालांकि, अंडों की महंगाई दर घटकर 3.99 फीसदी रही है, जो मई में 7.62 फीसदी रही थी। शहरी महंगाई भी 4.21 फीसदी से बढ़कर 4.39 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके अलावा ग्रामीण महंगाई दर 5.34 फीसदी से बढ़कर 5.66 फीसदी पर पहुंच गई है।