अजय देवगन की फिल्म ''मैदान'' ओटीटी पर हुई रिलीज
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को लेकर काफी चर्चा हुई थी। 'मैदान' के सब्जेक्ट, कंटेंट, एक्टर्स की एक्टिंग को खूब सराहा गया। 'मैदान' में भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम युग देखने को मिला। अजय देवगन- प्रियामणि और बाकी एक्टर्स की एक्टिंग से फिल्म 'मैदान' हिट हुई। अब फिल्म 'मैदान' ओटीटी पर रिलीज हो गई है।
ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय की फिल्म ''मैदान'' को काफी पसंद किया गया। अब अजय की ''मैदान'' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म ''मैदान'' भले ही प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, लेकिन यह रेंट पर उपलब्ध है। कुछ दिन बाद यानी 5 जून को ''मैदान'' मुफ्त में उपलब्ध होगी।
फिल्म ''मैदान'' के बारे में...
अक्षय कुमार की फिल्म ''बड़े मिया छोटे मिया'' की ''मैदान'' से अच्छी टक्कर हुई। फिर भी ''मैदान'' को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। फिल्म में अजय देवगन ने भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहमान की भूमिका निभाई है। फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रनील घोष है।