‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में 1000 करोड़ रुपये कमाए
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है और वह सबसे जल्दी यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वेल है। फिल्म पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषा में रिलीज हुई।
फिल्म निर्माता कंपनी ‘मिथरी मूवी मेकर्स’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ‘पुष्पा-2 द रूल’ छह दिन में 1000 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।”
‘पुष्पा 2’ 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘काल्कि 2898 एडी’, ‘आरआरआर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
Tags: Bollywood