गुजरात : विश्व विद्यालयों  - कॉलेजों में 24 जून से शुरु होगा नया शैक्षणिक सत्र

अब ग्रीष्मावकाश 49 दिनों का

गुजरात : विश्व विद्यालयों  - कॉलेजों में 24 जून से शुरु होगा नया शैक्षणिक सत्र

अहमदाबाद। शिक्षा विभाग ने विश्व विद्यालयों - कॉलेजों के लिये शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का कोमन ऐकेडेमिक कैलेंडर घोषित कर दिया है। इसके अनुसार अब सरकारी विश्व विद्यालयों और संबंधित कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य 16 जून के बजाय 24 जून से शुरु होगा। इसका अर्थ है कि नये शैक्षणिक वर्ष 2025 में सरकार ने गीष्मावकाश 49 दिनों का रखा है।

चालू वर्ष में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 मई को प्रदेश में मतदान है, ऐसे में अध्यापकों ने ग्रीष्मावकाश 1 मई के बजाय 9 मई से रखने की मांग की थी। इसी के मद्देनजर सरकार ने सभी सरकारी विश्व विद्यालयों के लिये कोमन कैलेंडर में गर्मी की छुट्टियां 9 मई से 23 जून तक रखी है। नये शैक्षणिक वर्ष में सत्र 24 जून से शुरु होगा। हालांकि इस साल दाखिला लेने वाले नये विद्यार्थियों (प्रथम वर्ष) के लिये सत्र 26 जून से शुरु होगा।