सूरत : भेस्तान सरस्वती आवास के निर्माणकर्ताओं पर सदोषमानव वध का अपराध दर्ज करोः कांग्रेस
By Loktej
On
सूरत भेस्तान में ईडब्लूएस सरस्वती आवास मात्र 6 साल में ही जर्जरित हो जाने पर उसके निर्माणकर्ताओं पर सदोष मानववध का अपराध दर्ज करने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया
असरग्रस्तों को प्रधानमंत्री आवास में वैक्लीप व्यवस्था करे, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग
सूरत भेस्तान में ईडब्लूएस सरस्वती आवास मात्र 6 साल में ही जर्जरित हो जाने पर उसके निर्माणकर्ताओं पर सदोष मानववध का अपराध दर्ज करने और जर्जरित आवास में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ आवास निर्माण में भ्रष्टाचार करनेवाले महानगरपालिका के अधिकारि, पदाधिकारि और ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग के साथ सूरत शहर कांग्रेस ने पुलिस आयुक्त, जिला कलेक्टर, मनपा आयुक्त, महापौर को ज्ञापन दिया।
सूरत शहर कांग्रेस कमिटी के कार्यवारी अध्यक्ष नैषध देसाई और सूरत शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश सूर्यवंशी तथा भेस्तान वोर्ड नं. 28 के कांग्रेस प्रमुख सुनाल शेख ने सरस्वती आवास के असरग्रस्तों के साथ पुलिस आयुक्त, जिलाधिश, मनपा आयुक्त, महापौर तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन दिया। भेस्तान ब्लोक नं. 1 से 20 में सूरत महानगरपालिका ने वर्ष 2012 में सरस्वती आवास का निर्माण किया था और लाभार्थिओं को 2014 में आवास सुप्रत किए थे। शहर के अलग अलग स्लम आबादी में रहनेवाले लोगों को इस आवास में स्थानांनतरीत किया गया था। आरसीसी निर्माण कार्य की वेलिडिटी (आयुष्य) कमसे कम 50 साल का होता है। मगर भाजपा शासकों , महानगरपालिका के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत में सरस्वती आवास मात्र 6 साल में ही जर्जरित हो गया। सरस्वती आवास जर्जरित होकर उसके स्लेब का मलबा धंसने अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुंकी है और कई लोग घायल हो चुंके है। सरस्वती आवास में मृतकों के परिजनों को दस दस लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ कमजोर निर्माणकार्य करनेवाले भ्रष्ठ ठेकेदार पर सदोष मानववध का अपराध दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त, जिलाधिश, मनपा आयुक्त, महापौर और मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। सरस्वती आवास को रिडेवलप करने तक असरग्रस्तों प्रधानमंत्री आवास में स्थानांतरीत करने की मांग भी की गयी। इस मामले पर तत्काल कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस कमिटी अहिंसक आंदोलन करने के लिए मजबुत होगी।
Tags: