सूरत : उधना काशीनगर सोसायटी में अमित चावडा ने कोरोना मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी

सूरत : उधना काशीनगर सोसायटी में अमित चावडा ने कोरोना मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी

गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा की कोविड-१९ न्याय यात्रा के दौरान उधना काशीनगर में कोरोना से हुए मौत मामले में परिजनों को सांत्वना दी गयी।

राज्य सरकार से 4 लाख की सहायता दिलने कोविड-19 न्याय यात्रा पर निकले है कांग्रेस प्रदेश प्रमुख
कोविड-19 न्याय यात्रा अंतर्गत सोमवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा उधना स्थित काशीनगर सोसायटी में कोरोना से मृतक को के परिजनों से मुलाकात की और उन्हे राज्य सरकार से 4 लाख की सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे ‌या फिर 2022 में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो तत्काल सहायता देने का आश्वासन दिया। 
सूरत शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा सूरत सहित दक्षिण गुजरात के जिले में कोरोना वायरस से मौत हुई है उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए कोविड-19 न्याय यात्रा पर निकले है। कोरोना से मौत होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये की राज्य सरकार से सहायता दिलाने से पूर्व कांग्रेस द्वारा मृतकों के परिजनों से फोर्म भराया जा रहा है। सोमवार को अमित चावडा सूरत शहर के उधना विधानसभा अंतर्गत काशीनगर सोसायटी की मुलाकात पर आए। उधना काशीनगर सोसायटी के निवासी की एपल अस्पताल में कोरोना की बिमारी के 10 लाख का बिल बनाया था जिसे हरीश सूर्यवंशी ने कांग्रेस के बैनर तले आवाज उठाकर बिमा कंपनी जो क्लेम पास करने से मना कर रही थी उसे और अस्पताल के चिकित्सकों से बात कराकर 5 लाख का बिमा पास करवाया था। 
 इस सोसायटी के अध्यक्ष एवं सूरत शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश सूर्यवंशी तथा उधना विधानसभा कांग्रेस निरिक्षक कृणाल सूर्यवंशी के साथ काशीनगर में कोरोना से मृतक के परिजनों से मिले। कोरोना के कारण परिवार के कमानेवाले व्यक्ति की मौत हो जाने पर विधवा महिला और बच्ची के लिए राज्य सरकार से 4 लाख रूपये दिलाने के लिए फोर्म भरा गया। राज्य सरकार कोरोना से मरनेवाले लोगों के परिवारों को अगर 4 लाख रूपये नही देते है तो फिर 2022 में कांग्रेस की सरकार गुजरात में बनेगी और सबसे पहले करोना मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। 

Tags: