दीपिका कुमारी, पीवी संधु जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से पदक जीतने की आशा रख रहा है भारत, पुरुष हॉकी टीम से भी काफी आशाएँ
टोक्यो, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए खेल गांव पहुंचने लगे हैं। इस साल 127 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। 2016 रियो ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था। भारत इस साल अपनी ओलंपिक भागीदारी के 100वें साल का जश्न मना रहा है। 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस खेलों के महाकुंभ का भारत आधारित कार्यक्रम इस प्रकार है :
तीरंदाजी
23 जुलाई
5:30 AM: महिला व्यक्तिगत योग्यता राउंड (दीपिका कुमारी)
9:30 AM: पुरुषों की व्यक्तिगत योग्यता राउंड (अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय)
24 जुलाई
6:00 AM: मिक्स्ड टीम एलिमिनेशन (अतानु दास, दीपिका कुमारी)
26 जुलाई
6:00 AM : मेन्स टीम एलिमिनेशन (अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय)
27 जुलाई से 31 जुलाई
6:00 AM : पुरुष और महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन
1:00 PM : मेडल मैच
एथलेटिक्स :
30 जुलाई
5:30 AM: पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट (अविनाश सेबल)
7:25 AM: पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 हीट (एमपी जाबिर)
5:30 AM: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता (सौरभ चौधरी / मनु भाकर और और अभिषेक वर्मा/यशस्विनी सिंह देसवाल - यदि योग्य हो)
9:45 AM: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम योग्यता (दिव्यांश सिंह पंवार / इलावेनिल, वालारिवन और दीपक कुमार/अंजुम मौदगिल)
11:45 AM: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (दिव्यांश सिंह पंवार/एलावेनिल, वालारिवन और दीपक कुमार / अंजुम मौदगिल - यदि योग्य हो)
12:20 अपरान्ह : 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच (दिव्यांश सिंह पंवार/एलावेनिल, वालारिवन और दीपक कुमार / अंजुम मौदगिल - यदि योग्य हो) दिव्यांश सिंह पंवार
29 जुलाई
5:30 AM: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रेसिजन (मनु भाकर, राही सरनोबत)
30 जुलाई
सुबह 5:30 बजे: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड (मनु भाकर, राही सरनोबत)
11:20 AM: महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल (मनु भाकर, राही सरनोबत - यदि क्वालीफाई किया जाता है)
31 जुलाई
8:30 AM: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन योग्यता (अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत)
दोपहर 12:30 बजे: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल (अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत - अगर योग्य हुए तो)
2 अगस्त
8:00 AM: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन योग्यता (संजीव राजपूत, ऐश्वर्या प्रताप सिंह)
1:20 PM पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल (संजीव राजपूत, ऐश्वर्या प्रताप सिंह - अगर योग्य हुए तो)