#Watch J&K | Health workers cross a river to carry out door-to-door #COVID19 vaccination in Rajouri district's Tralla village
— Journalist Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 10, 2021
(Video Source: Dr Iram Yasmin, In-charge, Tralla Health Centre) ANI pic.twitter.com/8UjVsGQFV6
जान को जोखिम में डालकर लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचा रहे है हैल्थ वर्कर
By Loktej
On
तूफानी नदी को पार कर के भी हेल्थ वर्कर्स कर रहे है डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन ड्राइव का काम
देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू है। कोरोना के सामने कि लड़ाई जीतने के लिए सरकार द्वारा अधिक से अधिक मात्रा में लोगों का टीकाकरण हो ऐसे प्रयास किए जा रहे है। इस लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। हेल्थ वर्करों द्वारा भी लोगों को टीका देने के लिए घर-घर जाकर भी टीका दिया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हेल्थ वर्कर अपनी जान पर खेलकर लोगों को टीका देने जा रहे है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिलले के त्रल्ला गाँव का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हेल्थवर्कर लोगों को वैक्सीन देने के लिए गाँव के बीच में से निकलने वाली तूफानी नदी पार कर के वैक्सीन लगाने के लिए जा रहे है। सोशल मीडिया में दिख रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दो लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पर कर रहे है। तूफानी नदी को पार कर के बीच में भी हेल्थवर्कर्स डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन ड्राइव पूर्ण कर रहे है।
Tags: Jammu and Kashmir