गुजरात : चार्जिंग में रख कर फोन पर कर रही थी बात, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और युवती की हुई मौत
By Loktej
On
गुजरात के महेसाणा के छोटे से गाँव की रहने वाली श्रद्धा की मृत्यु से परिवार और गाँव में गम का माहौल
आए दिन मोबाइल में ब्लास्ट होने की घटनाएँ सामने आती ही रहती है। ऐसा ही एक और मामला गुजरात के महेसाणा से सामने आया है, जहां मोबाइल को चार्ज में रखकर फोन पर बात करने वाली एक युवती की फोन में ब्लास्ट हो जाने के कारण मौत हो गई थी। गुजरात के एक छोटे से गाँव की यह घटना उन सभी के लिए एक चेतावनी समान है जो कि इस तरह से चार्ज में रखने के बाद भी फोन का इस्तेमाल करते है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, महेसाणा के छेटासणा गाँव में रहने वाली श्रद्धा देसाई पिछले दिन मौत हो गई थी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धा ने अपना फोन चार्ज होने के लिए रखा था और साथ ही वह किसी से बात कर रही थी। हालांकि इसी दौरान श्रद्धा का फोन फट गया था। जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई थी। श्रद्धा की मौत के कारण पूरे परिवार तथा पूरा गाँव में फिलहाल शोक छाया हुआ है।
बता दे की आए दिन इस तरह की कई घटना सामने आती है। जब चार्ज में रखे होने के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल करने पर फोन फट गया हो। पर इसके बावजूद भी कई लोग इस बात को गंभीरता से नहीं लेते और लापरवाही दिखाते है। जिसके चलते आए दिन इस तरह की घटना भी देखने मिलती है।