अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की जनता को समर्पित किए विद्युत ऊर्जा के 15 प्रकल्प

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की जनता को समर्पित किए विद्युत ऊर्जा के 15 प्रकल्प

सुरेन्द्रनगर जिले के पाटड़ी गांव से कुल 134 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

सरकार ने सुदूर क्षेत्रों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाकर अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में किया शामिलः मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात में गत दो दशकों में सुदूर क्षेत्रों तक पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाकर सरकार ने  अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया है। इसके परिणामस्वरूप गुजरात सर्वांगीण विकास का अनोखा मॉडल बना है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुरेन्द्रनगर जिले के पाटड़ी से राज्य की जनता को विद्युत ऊर्जा के 15 प्रकल्प समर्पित किए। उन्होंने कुल 134 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री ने 66 केवी के 12 सब स्टेशन और 220 केवी के 1 सब स्टेशन सहित कुल 13 विद्युत स्टेशनों का लोकार्पण तथा 66 केवी के 2 सब स्टेशनों का शिलान्यास किया। इसके अलावा, उन्होंने समी उप विभागीय कार्यालय तथा पाटड़ी के सूरजमलजी हाईस्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने ज्योति ग्राम योजना के माध्यम से गुजरात के गांवों के अंधकार को दूर किया है। सरकार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए निर्बाध बिजली और गांव में ही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाकर सभी के जीवन में उजियारा फैलाया है। उन्होंने कहा कि देश के ग्रोथ इंजन गुजरात में विकास की गति को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में और भी तेज करने के लिए उनकी टीम निरंतर कर्तव्यरत है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मूलभूत विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सभी का विकास करने की मंशा व्यक्त की।
शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय राज्य का ड्रॉपआउट अनुपात 38 फीसदी था, जो घटकर 4 फीसदी तक पहुंच गया है। गुजरात में उच्च शिक्षा की तमाम सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगरिया यानी नमक पकाने वाले श्रमिक तथा घुमंतू जाति के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था कर इन समुदायों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस दौरे के दौरान पाटड़ी में नया वाणिज्य महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की गई। शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने पाटड़ी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में 3.64 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित हाईस्कूल भवन की भेंट के लिए बधाई देते हुए कहा कि पाटड़ी सहित गुजरात के दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा क्षेत्र में हर तरह की श्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया करवाने को राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणोत्सव, प्रवेशोत्सव और कन्या केळवणी की पहल के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो नई राह दिखाई है, उससे गुजरात शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर था और आगे भी रहेगा।
ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता से ऊर्जा प्रबंधन का इतना मजबूत ढांचा विकसित हुआ है कि एक ओर जहां पूरी दुनिया में ऊर्जा संकट गहराया हुआ है, तो दूसरी ओर गुजरात में प्रतिव्यक्ति बिजली की खपत में बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद राज्य लगातार अबाधित बिजली की आपूर्ति कर रहा है। सुरेन्द्रनगर जिले में गत पांच वर्षों में 19 नए सब स्टेशन कार्यान्वित किए गए हैं और जिले में कार्यरत कुल सब स्टेशनों की संख्या 93 हो गई है। जिले में अगले दो वित्तीय वर्षों में और 11 सब स्टेशन कार्यरत करने का आयोजन है। इनमें से 66 केवी के ध्रांगध्रा तहसील में 3 सब स्टेशन, मूली तहसील में 3 सब स्टेशन, वढवाण तहसील में 2 सब स्टेशन, चोटिला और लखतर तहसील में 1-1 सब स्टेशन तथा पाटड़ी तहसील स्थित धामा में 220 केवी का सब स्टेशन स्थापित करने का आयोजन है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सुरेन्द्रनगर जिले के 4, जूनागढ़ जिले के 2, बोटाद जिले के 2, भावनगर और कच्छ जिले के 1-1 तथा मोरबी जिले के 3 सहित कुल 13 सब स्टेशनों का लोकार्पण किया और मेहसाणा जिले में नए निर्मित होने वाले 66 केवी के दो सब स्टेशनों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पाटड़ी के सूरजमलजी हाईस्कूल के 3.64 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित नए भवन का भी लोकार्पण किया। गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेटको) के प्रबंध निदेशक उपेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया जबकि जेटको के मुख्य अभियंता केआर सोलंकी ने आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाटड़ी में पूज्य महात्मा गांधी जी, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मिशन मंगलम योजना के अंतर्गत ग्रामीण सखी संघों एवं प्रोड्यूसर ग्रुप संघों को सहायता के चेक तथा नगर पालिका क्षेत्र में ‘नल से जल’ योजना के मंजूरी आदेश और मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र मुंजपरा, कैबिनेट मंत्री किरीटसिंह राणा, जिला प्रभारी मंत्री देवाभाई मालम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री बबुबेन पांचाणी, वढवाण विधायक धनजीभाई पटेल, ध्रांगध्रा विधायक परषोत्तमभाई साबरिया, पाटड़ी तहसील अध्यक्ष प्रकाश डोडिया, पाटड़ी नगर पालिका अध्यक्ष मौलेष परीख, जिला अग्रणी सर्वश्री जगदीशभाई मकवाणा, अनिरुद्धसिंह पढियार, पूनमभाई  मकवाणा, दिलीपभाई पटेल, हितेन्द्रसिंह चौहान सहित कई अग्रणी, जिला कलक्टर के.सी. संपट, जिला पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात, अतिरिक्त निवासी कलक्टर एन.डी. झाला, जेटको सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।
Tags: 0