सूरत शहर मे सबसे अधिक अठवा जोन में कोरोना के १९ नए मरीज
By Loktej
On
सूरत शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, आठ जोन में सबसे अधिक १९ नए कोरोना के मरीज अठवा जोन में पाए गए।
सूरत का कोरोना रिपोर्ट, शहर जिले में कोरोना के नए 141 मरीज , 184 हुए डिस्चार्ज
अब तक कुल संक्रमित 141906, स्वस्थ हुए 137229 और मृत्यु संख्या 2087
सूरतशहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। शहर-जिले में रविवार को नए 141 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 184 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,41,906 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। रविवार को शहरी क्षेत्र से 01 और ग्रामीण क्षेत्र से 01 सहित 02 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2087 की मौत हुई और 1,37,229 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 2590 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
रविवार को सूरत शहर में नए 91 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,276 हुई। रविवार को शहर के वराछा-बी जोन के लसकाणा क्षेत्र से 65 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1617 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित नए 105 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 107016 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार को नए 91 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 19, अठवा जोन से 10, कतारगाम जोन से 11, वराछा-बी जोन से 10, उधना जोन से 08, वराछा-ए जोन से 09, सेन्ट्रल जोन से 08 और लिंबायत जोन से 16 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22694 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20591 कतारगाम जोन में 15292, लिंबायत जोन में 10578, वराछा-ए जोन में 10769, सेन्ट्रल जोन में 10282, वराछा बी जोन में 10066 और सबसे कम उधना जोन में 10004 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1617 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 470 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 2590 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है।
Tags: