सूरत  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुमिरो डेंटल फाउन्डेशन का आयोजन

एक ही दिन में 730 मरीजों की निशुल्क जांच की

सूरत  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुमिरो डेंटल फाउन्डेशन का आयोजन

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 73 वा जन्मदिन है और देशभर में भारतीय जनता पार्टी के साथ ही विभिन्न संस्थाएं और मोदीजी के समर्थक अपने अपने तरीके से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं। सूरत स्थित  सुमिरो  डेंटल फाउन्डेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मरीजों की निशुल्क जांच की घोषणा की गई थी। 

शनिवार को वेसु स्थित क्लिनिक के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कैंप  लगाए गए। फाउंडेशन के कौशल कक्कड़ और डॉ. उष्मा के कक्कड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से भारत का मान बढ़ा रहे हैं और देश की जनता उनसे खुश है तब यह खुशी की स्माइल लोगों के चेहरे पर बनी रहे इस उद्देश्य के साथ निशुल्क जांच का आयोजन किया गया था और एक ही दिन में रिकार्ड 730 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच की गई।  इस निशुल्क जांच शिबिर  को सफल बनाने में डॉ आयुषी वर्मा, डॉ क्रीतिका अग्रवाल, डॉ मानसी मेहता, डॉ हिना संतोकि और डॉ क्रिया गाँधी  का महत्वपूर्ण सहयोग रहा था।

Tags: Surat PNN