कंडाघाट में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत
इन घराें में 13 लोग थे, इसमें छह लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए
सोलन, 14 अगस्त ( हि. स.)। जिले के कंडाघाट के अंतर्गत जडौण गांव तहसील ममलीग में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसमें दो घर व एक गौशाला पूरी तरह तबाह हो गई है। इस घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों की जान बचाई गई है।
बताया गया कि रविवार देर रात काे जडौण गांव में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई और दो घरों को बहा ले गई। इन घराें में 13 लोग थे, इसमें छह लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए। इस घटना में एक ही परिवार के बच्ची सहित सात लोगों की मौत हो गई। परिवार के दो सदस्यों रितु राम और कमलेश को रेस्क्यू किया गया है। अन्य लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। खबर लिखे जाने तक चार शवों को निकाला गया है। अन्य की तलाश जारी है। प्रशासन के अनुसार एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर शिमला आईजीएमसी भेजा गया है। घटना की खबर मिलते ही सोलन का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य किया।
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अभी कुछ कहना सम्भव नहीं है कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है । बचाव दल मौके पर मलबा हटाने में जुटा है।