सूरत : डिंडोली में सब्जी का ठेला ले जा रहे युवक को कार चालक ने टक्कर मारी
घटना सीसीटीवी में कैद, डिंडोली आरजेडी प्लाजा के पास हिट एंड रन की घटना
सूरत के डिंडोली इलाके में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। जहां एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाकर पास से ठेला लेकर गुजर रहे युवक को टक्कर मार दी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच शुरू की है।
સુરતમાં શાકભાજીવાળાને ટક્કર મારી કાર સડસડાટ દોડી ગઈ, CCTV આવ્યા સામે#ગુજરાતમિત્ર #surat #Accident #CCTV #HitandRun #Deathhttps://t.co/zd24X7ABXU pic.twitter.com/4uyChzbBbb
— Gujaratmitra (@Gujaratmitr) April 4, 2023
जानकारी के अनुसार डिंडोली क्षेत्र में प्रियंका-2 के बगल में साईं सोसाइटी में रहने वाले 20 वर्षीय अंकितभाई वसंतलाल गुप्ता अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जी ठेला चला रहे थे। जहां रविवार की शाम अंकित डिंडोली क्षेत्र के आरजेडी प्लाजा के समीप ठेला लेकर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने ठेला को टक्कर मार दी। जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए पहले स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया।
इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।