राजकोट : सौराष्ट्र विश्वविद्यालय पेपर लीक कांड में प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या था माजरा
पेपर लीक की घटना के 111 दिन बाद विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलसचिव ने शिकायत दर्ज कराई
पेपर लीक की घटना पिछले साल अक्टूबर में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की बीबीए और बीकॉम सेमेस्टर 5 की परीक्षा से ठीक पहले हुई थी। अब आखिरकार इस घटना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इस मामले में बीती रात राजकोट स्थित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। इस शिकायत में भाजपा के नेता की कॉलेज की भूमिका सामने आई। एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही थी।
पेपर लीक की घटना के 111 दिन बाद दर्ज हुई शिकायत
राजकोट की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहती है। पिछले साल अक्टूबर में होने वाली सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा के पेपर लीक हुए थे। घटना के 111 दिन बाद शिकायत दर्ज की गई है। बुधवार को सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के प्रभारी रजिस्ट्रार अमित पारेख ने राजकोट की गांधीग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसी शिकायत के चलते भाजपा के नगरसेवक की कालेज के कर्मचारी जीगर भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा और भी नाम दिए गए जो जांच में खुल सकते हैं। राजकोट के नगरसेवक की कॉलेज की भूमिका सामने आने के साथ ही इस मामले को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है। इस मामले में कॉलेज के अन्य कर्मचारियों व ट्रस्टियों से पूछताछ शुरू हो गई है।