आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 : आखिरकार खुल ही गया पाकिस्तान का खाता, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर हासिल की ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली टी20 जीत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 : आखिरकार खुल ही गया पाकिस्तान का खाता, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर हासिल की ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली टी20 जीत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी, पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

पर्थ स्टेडियम में आज आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेले गये 29वें मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबलों में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार चुका था। पाकिस्तान की ये टूर्नामेंट की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की यह पहली जीत है।

पाकिस्तान ने आसानी से जीता मैच


मैच की बात करें तो सुपर-12 में ग्रुप-2 के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। इस आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर चौदहवें ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। फखर जमान ने 16 गेंद पर 20 रन बनाए। शान मसूद ने 16 गेंद पर 12 रन बनाए।  वहीं कप्तान बाबर आजम एक बार फिर जल्दी में चलते बने। नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने दो और वान मीकेरेन ने एक विकेट लिए।

नीदरलैंड एक बल्लेबाज रिटायरहर्ट


इससे पहले, नीदरलैंड्स की टीम की 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। टीम के लिए कॉलिन ऐकरमैन ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए। उनके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड एक बल्लेबाज रिटायरहर्ट रहा।  पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर को 2 विकेट मिला। इसके अलावा शादाब खान 3 विकेट लेने में सफल रहे। शाहीन अफरीदी भी मैच में 1 विकेट लेने में सफल रहे। नसीम शाह और हारिस रऊफ भी 1-1 विकेट चटकाने में सफलता  हासिल की।
Tags: