बॉलीवुड के सिंघम का नया आशियाना, जुहू में खरीदा आलीशान बंगला
By Loktej
On
अजय देवगन के अलावा भी बहुत से कलाकारों ने हाल ही में ख़रीदा बंग्ला
एक ओर देश बीते दो साल से कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से जूझ रहा हैं और इस बीच हर कोई अपनी आर्थिेक स्थिति को जैसे तैसे संभालने में लगा हैं, वहीं बॉलिवुड के कुछ सितारे इस समय में अपने जीवन को अधिक स्थित बनाने के लिए जमीन में पैसा लगा रहे हैं। हाल ही में दिनों अमिताभ बच्चेन, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिंहा, जान्हवी कपूर, अलिया भट्ट, हृतिक रोशन जैसे कलाकारों ने घर ख़रीदा हैं। वहीं अब इस लिस्टस में नया नाम अजय देवगन का भी जुड़ है। जानकारी के अनुसार अजय देवगन ने जुहू इलाके में 60 करोड़ रुपये कीमत का नया आलीशान बंगला खरीदा है।
जानकारी के अनुसार, ये मुंबई में अजय देवगन का दूसरा बंगला है जो अजय-काजोल के वर्तमान निवास जुहू के कपोले को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी वाले बंगले 'शक्ि हू' के पास में ही हैं। अजय देवगन और काजोल का यह न्य बंगला 60 करोड़ रुपये की लागत वाला 590 स्वा हू यर यार्ड यानी 5310 स्क्वायर फूट में फैला हुआ है।
आपको बता दें कि महामारी के कारण रियल एस्टेट की कीमतों में कमी आई है। साथ ही स्टा्म्प3 ड्यूटी में भी छूट दी मिल रही है। शायद इसी का फायदा उठाते हुए अजय देवगन ने अपना नया बंग्ला खरीद लिया।