बड़े भाई की नकल कर रहा है करीना का लाड़ला, देखिये तस्वीरे
By Loktej
On
करीना के पिता रणधीर कपूर ने शेयर किया फोटो
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर फरवरी महीने में फिर से एक बार माता बनी है। नवाब सैफ अली खान और करीना के यहाँ फिर से एक बार पुत्र का जन्म हुआ था। महिला दिवस के दिन करीना ने अपने दूसरे संतान की एक झलक भी दिखाई थी। हालांकि इसमें बच्चे का चहेरा साफ तौर पर नहीं देखा जा सकता था। हालांकि एक वायरल हुए फोटो के माध्यम से पटौड़ी खानदान के चिराग का चेहरा सबके सामने आ गया था।
इस फोटो को करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने शेयर किया था। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणधीर ने दो फोटो शेयर किए थे, जिसमें एक फोटो तैमूर के जन्म के समय का है और दूसरा करीना की दूसरी संतान का। फोटो में देखने से लगता है की करीना की दूसरी संतान भी तैमूर की तरह ही दिखाई देंगी। हालांकि यह फोटो कुछ ही समय में डिलीट भी कर दिया गया था।
भले ही रणधीर कपूर ने यह फोटो कुछ ही समय में डिलीट कर दिया हो पर तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। लोग नए नवाब की फोटो को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।