अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, सर्जरी के बाद हालत खतरे से बाहर

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, सर्जरी के बाद हालत खतरे से बाहर

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। इस घटना के बाद फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।

लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। यह हमला बीती रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ।

चिकित्सकों ने बताया कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा निकाला गया। वह ‘‘ठीक होने की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हैं।’’

पुलिस ने ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है।

पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों के जरिये भाग गया। छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस के 10 दल गठित किये गए हैं।

घटना के दौरान, सबसे पहले सैफ की घरेलू सहायिका ने शोर मचाया। हमलावर के साथ झड़प के दौरान उसके हाथ में मामूली चोट आई। उसने बाद में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।

हालांकि, फडणवीस ने कहा कि यह हमला एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

शुरुआती जांच के अनुसार, हमलावर ने सैफ के घर में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि रात में संभवत: चुपके से अंदर घुसा।

घटना के बाद, सैफ के घरेलू कर्मचारी उन्हें एक ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले गए। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी सर्जरी की।

अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डॉ नीरज उत्तमानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें छह जगह चोटें आईं, जिनमें दो मामूली, दो मध्यम और दो गहरी चोटें हैं, इनमें से एक चोट पीठ पर है जो रीढ़ की हड्डी के करीब लगी है।’’

डॉ. डांगे ने कहा, ‘‘सैफ को चाकू से किए गए वार के कारण रीढ़ की हड्डी के बीच के हिस्से में गंभीर चोट आई है...चाकू निकालने और स्पाइनल फ्लूइड के रिसाव को रोकने के लिए सर्जरी की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से में दो और गहरे घाव थे, जिनका प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उपचार किया।’’

डॉ डांगे ने कहा कि सैफ की हालत अब पूरी तरह से स्थिर है। वह ठीक हो रहे हैं और वह खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं।

डॉ. उत्तमानी के अनुसार, ‘‘हमारी शुरूआती समझ के अनुसार अभिनेता ठीक होने की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हैं। उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक या दो दिन में उन्हें वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।’’

अभिनेता के प्रतिनिधियों ने इस घटना को ‘‘चोरी के प्रयास’’ का परिणाम बताया है।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (जान लेने या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती), 331 (4) (रात में घर में जबरन घुसना या अनाधिकार प्रवेश) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत बांद्रा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर तथा परिवार के कुछ अन्य सदस्य उस समय घर पर ही थे जब यह घटना हुई।

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ को ‘‘ओमकारा’’, ‘‘दिल चाहता है’’, ‘‘कल हो ना हो’’ और ‘‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुंबई एक सुरक्षित शहर है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन यह कहना सही नहीं है कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...लेकिन शहर को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से लगातार प्रयास करती रहेगी।’’

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है।

पवार ने बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल ही में इसी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और अब यह घटना हुई है। ये सभी बातें चिंताजनक हैं।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार, खासकर मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग का प्रभार भी है, उन्हें इन बातों पर अधिक गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।’’

पिछले साल अक्टूबर में राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, यहां तक कि जिन हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा व्यवस्था है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और चिरंजीवी समेत प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर दुख जताया।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं, मुझे विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’