सूरत : घर आंगन में खेली रही बच्ची का अपहरण कर कोल्हापुर के पास गांव में किराये के मकान में रख शोषण करने वाले युवक को 20 साल की जेल
By Loktej
On
बचाव पक्ष के सजा पर रोक लगाने की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया
सचिन जीआईडीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की साढ़े आठ वर्षीय बच्ची 23 सितम्बर 2021 को अपने माता-पिता की अनुपस्थिति में अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान 21 वर्षीय आरोपी सोनू उर्फ सचिन कांता राजभर ने दुष्कर्म की नीयत से बच्ची का अपहरण कर लिया और महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के एक गांव में ले जाकर किराए के मकान में रहने लगा, जहां एक महीने तक उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
कोल्हापुर बालगृह से आया फोन
वहीं दूसरी तरफ, बच्ची के माता-पिता इधर-उधर तलाश कर रहे थे, तभी कोल्हापुर बालगृह से फोन आया कि उनकी बेटी वहीं है। इसके बाद सचिन द्वारा बच्ची के अपहरण करने की जानकारी सामने आई। बाद में, मेडिकल जांच से पता चला कि आरोपी सोनू उर्फ सचिन ने बच्चे का यौन उत्पीड़न किया था। इसके बाद आरोपी सचिन को सचिन जीआईडीसी पुलिस ने ईपीसीओ -363,366,3763 (ए) (बी) और पोक्सो अधिनियम की धारा 4,5 (एल) (एम) और 6 के तहत गिरफ्तार किया था।
अदालत ने सुनाई सजा
इस मामले में हुई अंतिम सुनवाई में एपीपी दीपेश दवे ने सरकार के लिए 21 गवाह और दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए। बचाव पक्ष ने आरोपी की उम्र और पहले गुनाह का हवाला देते हुए सजा पर रोक लगाने की मांग की जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी को सभी अपराधों का दोषी पाया और आरोपी सचिन को EPICO-376(A)(B) के तहत 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और पीड़िता को 4 लाख का मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया।