सूरत : डुंभाल में ट्राफिक समस्या के निराकरण को लेकर राजनैतिक गहमागहमी

सूरत : डुंभाल में ट्राफिक समस्या के निराकरण को लेकर राजनैतिक गहमागहमी

लोगों की समस्या के निराकरण हेतू ट्रा‌फिक पुलिस को सूझाव दिएः विजया चौमाल

पार्षद विजय चौमाल गृहमंत्री की भुमिका मेंः असलम सायकलवाला
सूरत शहर में पिछले तीन चार दिनों से जिले में भारी बारिश के कारण खाडीओं का जलस्तर बढने से मगोबा, परवत पाटिया, परवत गांव,  डुंभाल, मीठीखाडी क्षेत्र में खाडी का पानी रास्ते पर बहने लगने से यातायात मुश्किल हो गया है। परवत पाटिया कांगारू सर्कल से लेगर परवत गांव तक मिडल रिंगरोड पर खाडी का तीन से चार फीट पानी बहने के कारण इस रास्ते के वाहन दुसरे रास्ते से डायवर्ट हो रहे है। जिसके कारण इस क्षेत्र में भारी ट्राफिक की समस्या का निर्माण हुआ है। स्थानिय पार्षद विजय चौमाल ने स्वयं ट्राफिक पोईन्ट पर आकर ट्राफिक नियमन का प्रयास किया था। इस दौरान उन्होने ट्राफिक पीआई को स्थल पर बुलाकर ट्राफिक संचालन के लिए जरूरी सुझाव दिए थे। स्थानिय पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों के तथा रास्ते से गुजरनेवाले अन्य वाहनचालकों को सरलता रहे इस प्रकार ट्राफिक डायवर्ट के लिए जरूरी दिशा निर्देश पुलिस को दे रहे थे जो सोश्यल मिडिया पर वायरल हो गया। पूर्व पार्षद असलम सायकलवाला ने सोश्यल मिडिया पर पार्षद विजय चौमाल पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि विजय चौमाल राज्य के गृहमंत्री की भूमिका में आकर ट्राफिक पीआई को ट्राफिक संचालन की जानकारी दे रहे है। ट्राफिक पीआई गामित को दिए सूचनो की जानकारी विजय चौमाल ने स्वंय सोश्यल मिडिया पर अपलोड कर दिए। इस पर असलम सायकलवाला ने सोश्यल मिडिया पर कहा कि ट्राफिक पुलिस विभाग की दुर्दशा है की उन्ही ट्राफिक संचालने के बारे में पार्षद से कहे अनुसार ट्राफिक डायवर्ट करना पड रहा है। 
इस पर पार्षद विजय चौमाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस  मानसिकता है। अपने क्षेत्र मे जनता को हो रही समस्या से ट्राफिक पीआई को अवगत कराकर समस्या का निराकरण लाने का प्रयास किया है। अगर इस बात को लेकर वह मेरी तुलना राज्य के गृहमंत्री से करते है तो उसमें उनकी कोई गलती नही है, कांग्रेस की मानासिकता ही गलत अर्थघटन करने की है। मैने तो सिर्फ अपने क्षेत्र के लोगों और वाहनचालकों की सूविधा के लिए प्रयास किए है। 
Tags: