सूरत : आर्थिक तंगी के कारण किशोरों ने पढ़ाई-लिखाई छोड़ मोबाइल चोरी और स्नैचिंग शुरू कर दी!
By Loktej
On
कोरोना काल के समय लाखों लोगों की नौकरी चली गई। ये लोग आर्थिक रूप से संकट में आ गए। इस दौरान आपराधिक मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोरोना काल में परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण स्कूल छोड़ देने वाले पांडेसरा क्षेत्र के दो युवा जीवन का आनंद लेने के लिए बाइक चुराते और मोबाइल छीनते पकड़े गए.
खतोदरा थाना से हेड कांस्टेबल जयराज सिंह व चेतन से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पांडेसरा क्षेत्र के दो नाबालिग लड़कों को अलथन चार रास्ता के पास से बिना नंबर की बाइक से गुजरते हुए दबोच लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ में कबूल किया कि वो बाइक चोरी की थी और उन्होंने नंबर प्लेट हटा दिया। उस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर GJ-26J-9370 था. उसने चोरी की बाइक से मोबाइल छीनने की बात भी कबूल की है।
गौरतलब है कि एक 17 वर्षीय युवक कक्षा 10 में और 16 वर्षीय युवक कक्षा 9 में पढ़ रहा था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर कोरोना ने स्कूल छोड़ दिया और जीवन का आनंद लेने के लिए बाइक चोरी और मोबाइल छीनने जैसा आपराधिक काम करने लगे।
Tags: Surat