सूरत : पांडेसरा में महानगरपालिका के प्लोट में दिन दहाडे खुलेआम बिक रही थी शराब
By Loktej
On
उधना जोन अंतर्गत दमकल स्टेशन बनाने के लिए प्लोट का निरिक्षण करने गयी महानगरपालिका की टीम को रिजर्वेशन प्लोट पर शराब की बिक्री देखकर पुलिस को सूचित किया
दमकल स्टेशन के लिए जगह का निरिक्षण करने गए तो प्लोट पर शराब की बिक्री हो रही थी
सूरत नगर निगम द्वारा शुक्रवार को पांडेसरा क्षेत्र के मनपा के रिजर्वेशन प्लाट में उधना जोन के अधिकारियों ने शराब के अड्डे को देखकर चौंक गए। उधना जोन के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त कर लिया और पालिका स्टाफ ने बाकी का दबाव हटा लिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को मनपा के अग्निशमन विभाग के प्रमुख अधिकारी उपायुक्त उपाध्याय, उधना जोन के मुख्य अपर नगर अभियंता भगवाकर एवं उधाना जोन के कार्यपालक अभियंता सुजल प्रजापति के साथ संबंधित विभाग एवं दमकल अधिकारी पांडेसरा इलाके में नए फायर स्टेशन निर्माण के लिए चयनित प्लाटों का स्थल निरिक्षण पर गये थे। वे पांडेसरा बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में पहुंचे जहां मनपा का पुराना पांडेसरा फायर स्टेशन था जिसे वर्तमान में ध्वस्त किया गय उसी स्थल का निरिक्षण करने के लिए संबंधित अधिकारी गए थे। महानगरपालिका के इस प्लॉट पर खुलेआम शराब बेची जा रही थी। साथ ही लोग मौके पर शराब पी रहे थे जिसे मनपा अधिकारियों ने देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र से महज 5 मिनट की दूरी पर था, लेकिन कॉल के 20 मिनट बाद भी कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचने पर महानगरपालिका के अधिकारियों ने दुबारा पुलिस कंट्रोल को फोन किया। इसकी जानकारी उधना पीआई को भी दी गई है। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में शराब को जब्त किया। नगर निगम द्वारा शेष केबिनों आदि का दबाव हटाया गया।
Tags: