सूरत : देश में सौ करोड़ लोगों को लगे टीके तो व्यापारियों ने किया ये अनोखा काम
By Loktej
On
कोरोना काल के कारण जहाँ लगभग दो सालों तक देश की व्यवस्था हिल गई थी वहीं सरकार ने वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की मेहनत के बाद देश में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद हालात सामान्य होने लगे। वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब इतने बड़े पैमाने पर पहुँच चुका है कि अब देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।
इस मौके पर शहर के कपड़ा व्यापारियों ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपनी साड़ी के डिब्बे पर 100 करोड़ के टीके और प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ एक कैटलॉग लॉन्च किया है। उनका उद्देश्य है कि यह पेटी देश के कई शहरों में जाए तो वहां लोग वैक्सीनेशन से प्रभावित हो और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दें।
आंकड़ों की बात करें तो भारत में कोरोना टीकाकरण की 100 करोड़ खुराकें पूरी कर भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया है। साथ ही गुजरात में कोरोना के टीकों की कुल संख्या 6,76,87,913 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा कोरोना टीकाकरण की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अब तक 12,21,60,335 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जबकि गुजरात 90% से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में भी सफल रहे है।