सूरत ग्रामीण क्षेत्र से रविवार को कोरोना को हराकर 602 मरीज हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र के लिए रविवार को अच्छी खबर यह रही की नए संक्रमितों से दोगुना डिस्चार्ज हुए, ६०२ मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे।
अब तक कुल 25430 पॉजिटिव, 21342 मरीज डिस्चार्ज, 3734 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 389 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 602 मरीज स्वस्थ हुए। नए 389 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 25,430 संक्रमित हुए और 21,342 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से कामरेज तहसिल के कोसमाडा गांव से 41 वर्षीय महिला , मांगरोल के कोसंबा गांव से 45 वर्षीय पुरूष, मांगरोल तहसिल के वांकल गांव से 48 वर्षीय पुरूष, ओलपाड तहसिल के बरबोधन गांव से 80 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 354 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 3734 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले कामरेज तहसील में 58, चोर्यासी तहसील से 35, ओलपाड तहसील से 59, बारडोली तहसील से 54, पलसाणा तहसील में 46, मांडवी तहसील से 48, मांगरोल तहसील से 49 , महुवा तहसील से 36 और उमरपाडा तहसील से 04 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4576, ओलपाड में 3243, कामरेज में 5059, पलसाणा में 3044, बारडोली में 4078, महुवा में 1365, मांडवी में 1496, मांगरोल में 2363 और उमरपाडा में 206 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीज की मौत हुई। रविवार शाम तक जिले में कुल 25,430 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 354 की मौत हो चुकी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 602 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 21,342 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 3734 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: