शहर में लोन्ड्री में जांच के दौरान 3 का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव
By Loktej
On
शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोरोना सुपरस्प्रेडर्स के यहा जांच बढाई गई, गुरूवार को ४८७ लोन्ड्री वालों के यहा कोरोना टेस्ट किया गया।
शहर के विभिन्न जोन में 487 लोन्ड्री इस्त्री दुकानवालों की हुई कोरोना जांच
सूरत शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पालिका आयुक्त द्वारा विभिन्न विभाग की मदद से कोविड गाईडलाईन और एसओपी का कड़ाई से पालन कराने की कार्यवाही की जा रही है। शहर में कोरोना सुपरस्प्रेडरों की संख्या न बढे इस लिए गुरूवार को 3 लोन्ड्री इस्त्री की दुकान चलाने वालों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया।
सूरत महानगरपलिका आयुक्त बंछा निधि पानी के आदेशानुसार स्वास्थ विभाग ने शहर के विभिन्न जोन में संभावित कोरोना सुपर स्प्रेडरो की जांच के आदेश स्वास्थ विभाग को दिए गए है। गुरूवार को लोन्ड्री इस्त्री की दुकान चलाने वालों का कोरोना टेस्टींग किया गया।
सेन्ट्रल जोन में 59 टेस्ट किए गए , वराछा जोन-ए में 65 टेस्ट किए गए, वराछा बी जोन में 127 टेस्ट किए , रांदेर जोन में 41 टेस्ट किए , कतारगाम जोन में 65 टेस्ट किए गए, अठवा जोन मे 34 टेस्ट किए गए मगर एक भी पोजिटिव केस नहीं मिला। उधना जोन में 35 टेस्ट करने पर 2 और लिंबायत जोन में 61 टेस्ट करने पर 1 इस्त्री लोन्डी दुकानवाले का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया।
इस प्रकार से गुरूवार को शहर के विभिन्न जोन क्षेत्र में 487 लोन्ड्री इस्त्री की दुकान में संचालकों तथा कर्मचारियों की कोरोना जांच के दौरान 03 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया। आटा मीलों की दुकाने चलाने वालों के यहा हररोज भारी संख्या में लोग आते है इस लिए यहा से संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कोविड गाईडलाईन का कडाई से पालन कराने की अपील की गई। आगामी दिनों में फिर से लोन्ड्री इस्त्री की दुकान चलाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी और दुबारा टेस्ट किया जायेगा।
Tags: