भरूच : दहेज स्थित भारत रसायन के कारखाने में धमाके के साथ लगी आग, 20 घायल

गुजरात के भरूच के पास स्थित दहेज में भारत रसायन के कारखाने में मंगलवार दोपहर धमाके के साथ भयंकर आग की घटना घटी। आग लगने के बाद आकाश में ऊंचे तक धुएं के गुबार उठते दिखे। बड़े धमाके के साथ आग की इस घटना के घटने के पश्चात आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। भरूच के जिलाधीश तुषार सुमेरा ने मीडिया को बताया कि कंपनी में काम करने वाले 20 मजदूर घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। घटना का पता चलते ही स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया और दमकल दस्ते पहुंच गए। भरूच के आसपास के उपलब्ध स्त्रोंतों से भी दमकल की गाडियां आग को बुझाने के लिये तलब की गईं।
बता दें कि दहेज स्थित भारत रसायन कंपनी एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान है जिसमें बड़ी संख्या में लोग नौकरी करते हैं। कारखाने में लगी आग के कारण का फिलहाल तो पता नहीं चला है। अपुष्ट खबरों के अनुसार कारखाने में आग लगने के बाद भगदड़ सी मच गई और इस भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हुए बताए गए हैं। आग की घटना इतनी बड़ी थी कि आसपास के रिहायशी इलाके ही नहीं अपितु क्षेत्र में मौजूद अन्य कारखानों में भी डर का माहौल व्याप्त हो गया। इस हादसे में जान हानि के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।