गुजरातः बनास डेयरी के 77 लाख के खर्च से तैयार प्लांट में प्रति घंटे बनेगी 50 घन मीटर ऑक्सीजन
By Loktej
On
सीएम विजय रूपाणी ने पालनपुर सिविल हॉस्पिटल में मरीजों के रिश्तेदारों और मेडिकल स्टाफ से मिल बढ़ाया उनका मनोबल
मुख्यमंत्री ने पालनपुर में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
बनासकांठा जिले में कोरोना संक्रमण के हालात का आकलन और समीक्षा करने के लिए शनिवार को पालनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कलक्टर कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के बाद बनास मेडिकल कॉलेज संचालित सिविल हॉस्पिटल का दौरा कर संवेदनशीलता का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने सिविल हॉस्पिटल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों के रिश्तेदारों तथा डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कोरोना का उपचार करवा रहे संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों से जानकारी हासिल कर हाल-चाल जाना और राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा।
मुख्यमंत्री ने बनास डेयरी की ओर से 77 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट के जरिए हवा से प्रति घंटे 50 घन मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा जिससे हर घंटे करीब 7 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरा जा सकेगा।
पालनपुर सिविल हॉस्पिटल के सुप्रींटेंडेंट डॉ. सुनील जोषी ने कहा कि इस प्लांट की क्षमता के अनुसार प्रतिदिन 168 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे यानी इस प्लांट के माध्यम से रोजाना 12.60 लाख लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर उपचार किया जा सकेगा।
Tags: Banaskantha