सूरत : पुणा गांव माहेश्वरी सभा की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

सूरत जिला सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्षिक रिपोर्ट और योजनाओं की दी गई जानकारी

सूरत : पुणा गांव माहेश्वरी सभा की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

पुणा गांव माहेश्वरी सभा की वार्षिक सामान्य सभा (AGM) का आयोजन 26 अप्रैल 2025 को रात्रि 8:30 बजे एक होटल में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतिन बाहेती, संगठन मंत्री मुरली लाहोटी समेत सभी जिला पदाधिकारी एवं पुणा गांव माहेश्वरी सभा के सदस्य उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। अतिथियों का भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। सभा के अध्यक्ष दीपक डागा ने समाज की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। इसके बाद सचिव महेश पुगलिया ने वार्षिक रिपोर्ट, और कोषाध्यक्ष प्रकाश राठी ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।  

जिला सभा के सचिव अतिन बाहेती ने महासभा की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने सामूहिक भोजन प्रसादी का भी आनंद लिया। संगठन मंत्री भगवान राठी ने जनगणना संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील सोनी ने कुशलतापूर्वक किया।

Tags: Surat