सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं सर्वाइकल वैक्सीन शिविर का सफल आयोजन
110 लाभार्थियों ने करवाई जांच, जनसेवा में अग्रणी रहे समाज के अनेक सेवाभावी सदस्य
अग्रवाल समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर शनिवार 26 अप्रैल 2025 को एक भव्य स्वास्थ्य जांच एवं सर्वाइकल वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से जांच कार्य प्रारंभ हुआ, जिसमें 110 लाभार्थियों ने अपने रक्त एवं यूरीन की जांच करवाई।
इसके उपरांत सुबह 10 बजे से सर्वाइकल वैक्सीन कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया। हेल्थ सेंटर के चेयरमैन श्रवणजी अग्रवाल और प्रवेक्षक विनोद चिड़ावावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप के प्रायोजक मुरलीधरजी तोदी (सालासर डाइंग मिल) रहे। उनके परिवार से प्रकाश तोदी, श्रीमती सरोज तोदी, रामचंद्रजी तोदी, सागर तोदी, राशि तोदी आदि ने इस सेवा कार्य में सहभागिता निभाई।
कैंप का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद जी अग्रवाल और संजय जगनानी ने भाग लिया। जनसेवा के इस पुण्य कार्य में प्रमुख रूप से अरविंद गाड़िया, गोवर्धन मोदी, श्याम खेतान, प्रदीप गाड़िया, रामोतार चौधरी, कैलाश कनोड़िया, पवन गुप्ता, जगमोहन जालान, प्रदीप सुरेखा, नितेश अग्रवाल, सुभाष गोयल, गौरीशंकर अग्रवाल, गोविंद शोथलिया, प्रकाश बेरीवाल, विमल झाझडिया, सुशील मोदी, विजय गोयल, मनोज अग्रवाल, शिवप्रसाद पोद्दार, बृजमोहन अग्रवाल और महिला अध्यक्ष रेखा जालान समेत कई सेवाभावी व्यक्तियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और सेवा के भाव को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।