सूरत : पहलगाम हत्याकांड के विरोध में फोस्टा द्वारा कैंडल मार्च, कपड़ा व्यापारियों ने जताया शोक

फोस्टा और विभिन्न कपड़ा संगठनों के आह्वान पर व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर निकाला शांति मार्च, दी श्रद्धांजलि

सूरत : पहलगाम हत्याकांड के विरोध में फोस्टा द्वारा कैंडल मार्च, कपड़ा व्यापारियों ने जताया शोक

सूरत : पहलगाम में हाल ही में हुए निर्दोष नागरिकों के निर्मम हत्याकांड के विरोध में आज, 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार की शाम 7 बजे सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन फोस्टा  और सूरत कपड़ा मार्केट के विभिन्न संगठनों के आह्वान पर किया गया।

फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम ने कहा कि  इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ सूरत का संपूर्ण कपड़ा व्यापारी समुदाय एकजुट हुआ और काली पट्टी बांधकर तथा कैंडल मार्च के माध्यम से अपना गहरा विरोध व्यक्त किया।

कैंडल मार्च की शुरुआत रिंग रोड स्थित मिलेनियम-1 मार्केट से हुई, जो कमेला दरवाजा, यूनिवर्सल मार्केट, आदर्श मार्केट-1, सालासर गेट, जे.जे. मार्केट और सूरत टेक्सटाइल मार्केट से होते हुए वापस मिलेनियम-1 मार्केट पर समाप्त हुआ। मार्च के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

फोस्टा के इस आह्वान पर सूरत के अनेक कपड़ा बाजारों के व्यापारियों ने भी अपने-अपने मार्केट परिसर में काली पट्टी बांधकर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस सामूहिक विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सूरत के व्यापारी समाज ने यह स्पष्ट संदेश देश और दुनिया तक पहुंचाया कि वे ऐसे बर्बर कृत्यों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।

फोस्टा ने इस शांति मार्च में भाग लेने वाले सभी व्यापारी बंधुओं और सूरत कपड़ा मार्केट के विभिन्न संगठनों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने मानवता के पक्ष में अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।