टॉम क्रूज की फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग’’ 17 मई को भारत में होगी रिलीज

टॉम क्रूज की फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग’’ 17 मई को भारत में होगी रिलीज

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग’’ अमेरिका में रिलीज होने के छह दिन बाद 17 मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया’ ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

हॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल’’ का यह आठवां और अंतिम सीक्वल है। इस फिल्म में भी उन्होंने अपने प्रशंसकों के पसंदीदा जासूस ‘ईथन हंट’ की भूमिका निभाई है।

भारत में फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग’’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

‘पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया’ ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘‘मिशन इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ अब भारत में समय से पहले रिलीज होगी। फिल्म 17 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।’’

कान फिल्म फेस्टिवल में 14 मई को फिल्म का प्रीमियर जारी किया जाएगा।

क्रूज ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल’’ के सारे सीक्वल में शुरुआत से ही ईथन हंट का किरदार निभाया है।

फिल्म ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग’’ में अभिनेत्री हेले एटवेल, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, साइमन पेग, पोम क्लेमेंटिएफ और वैनेसा किर्बी भी नजर आएंगी।

इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। ‘‘पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस यह फिल्म प्रस्तुत कर रहा है।

Tags: Hollywood