वडोदरा : आखातीज पर पश्चिम रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन  

बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस के बीच दो फेरों में सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन, बुकिंग 26 अप्रैल से शुरू

वडोदरा : आखातीज पर पश्चिम रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन  

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और आखातीज पर्व के अवसर पर बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस के बीच विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन विशेष किराए पर दो फेरों में चलाई जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन का संचालन निम्नलिखित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा। ट्रेन संख्या 09013 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल यह ट्रेन 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को बांद्रा टर्मिनस से शाम 19:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09014 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल, यह ट्रेन 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को शाम 17:45 बजे भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद जंक्शन, धोला जंक्शन, सोनगढ़ और सिहोर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी 3 टियर और एसी चेयर कार कोच उपलब्ध होंगे। ट्रेन संख्या 09013 और 09014 की बुकिंग 26 अप्रैल 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि समय, ठहराव और अन्य विवरणों की पुष्टि के लिए (www.enquiry.indianrail.gov.in) पर नियमित रूप से जानकारी लेते रहें। यह विशेष ट्रेन आखातीज के शुभ अवसर पर यात्रियों को सुविधा और सहजता प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे की एक सराहनीय पहल है।

Tags: Vadodara