सूरत : विप्र फाउंडेशन ने परशुराम सेवा सप्ताह के अंतर्गत की गौसेवा, गौमाताओं को अर्पित किए छप्पन भोग
ॐ नंदेश्वर महादेव गौशाला, लाडवी ग्राम में भगवान परशुराम के सान्निध्य में हुआ आयोजन
विप्र फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मनाए जा रहे श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं श्री खेताराम जी महाराज जन्मकल्याण महोत्सव के तहत चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार 25 अप्रैल को गौसेवा का विशेष आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर लाडवी ग्राम स्थित ॐ नंदेश्वर महादेव गौशाला में गौमाताओं को छप्पन भोग (लापसी एवं अन्य भोज्य सामग्री) समर्पित किए गए। यह आयोजन भगवान श्री परशुराम के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें फाउंडेशन के सदस्यों और स्थानीय गोभक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि यह गौशाला भारत की अनूठी सेवा संस्थाओं में से एक मानी जाती है, जहाँ प्रतिदिन लगभग 3500 गौमाताओं की सेवा निःस्वार्थ भाव से की जाती है। यहां आने वाले गौभक्त नियमित रूप से तन, मन और धन से सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं। विप्र फाउंडेशन, सूरत के कई सक्रिय सदस्य भी इस गौशाला में प्रत्यक्ष सेवा देते हैं। संस्था ने सभी गोभक्तों की समर्पण भावना को नमन करते हुए इस आयोजन को धर्म, सेवा और संस्कार का संगम बताया।
सेवा सप्ताह के तहत आगे भी विभिन्न सेवा कार्यों जैसे—अन्नदान, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान और जरूरतमंदों की सहायता के आयोजन किए जाएंगे। विप्र फाउंडेशन ने अधिक से अधिक समाजजन से इसमें भाग लेने की अपील की है।