मां की गोद से फिसलकर 21 वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
पालघर, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में एक इमारत की 21वीं मंजिल से अपनी मां की गोद से फिसल कर गिरने से एक सात माह के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोलिंज कस्बे में हुई।
अधिकारी ने बताया कि मां ने बच्चे को अपनी गोद में पकड़ रखा था और उसे गोद में पकड़े हुए ही वह कमरे की खुली खिड़की के पास दरवाजा बंद कर रही थी, तभी बच्चा उसकी पकड़ से फिसल गया।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और सटीक घटनाक्रम जानने के लिए जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद बच्चे की मां चीखते हुए फर्श पर गिर गई और शोर मचने पर परिवार के सदस्य और पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे।